डिजिटल डेस्क- मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। बाहर से यह सेंटर कंप्यूटर ट्रेनिंग और जॉब वर्क सिखाने का बोर्ड लगाकर आम जनता को आकर्षित कर रहा था। लेकिन जब पुलिस टीम अंदर पहुंची तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और सेंटर मालिक राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन डिमांड पर होती थी लड़कियों की सप्लाई
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सेंटर ऑनलाइन डिमांड पर लड़कियों की सप्लाई भी करता था। नए सड़क पर स्थित इस सेंटर की बाहरी दीवारों पर लैपटॉप और कंप्यूटर कोर्स की तस्वीरें लगी थीं, जिससे लगता था कि यहां प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन पुलिस के छापे में यह मामला सामने आया कि सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने मौके पर सभी को हिरासत में लेकर दो गाड़ियों में थाने लाया। यह कार्रवाई गुरुवार की रात कबाड़ी बाजार में रेड के कुछ दिनों बाद हुई, जहां बंद किए गए कोठों से जिस्मफरोशी का धंधा पकड़ा गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर ये कोठे 2019 में बंद कराए गए थे, लेकिन मुजरे की अनुमति मिलने के बाद संचालकों ने फिर से देह व्यापार शुरू कर दिया था। दिल्ली की एक एनजीओ की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई।
सोशल मीडिया के जरिये भेजी जाती थी तस्वीरें, फिर होती थी बुकिंग
पुलिस ने अब शहर के स्पा, ब्यूटी पार्लर और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर नजरें कड़ी कर दी हैं। जांच में पता चला कि सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और इसी आधार पर बुकिंग की जाती थी। नई सड़क पर कार्रवाई से पहले पुलिस ने पीवीएस मॉल के सामने एक स्पा सेंटर पर भी छापा मारा। वहां बाहर बुद्ध की तस्वीर और अंदर लड़कियों की फोटो मिली।
वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग का भी चलता था काम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस जॉब सेंटर के नाम पर एक गैंग काम कर रहा था। गैंग ऑन डिमांड लड़कियों को भेजता था। इसके अलावा, गोपनीय कैमरे से लड़कियों के साथ बिताए पलों को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग भी की जाती थी। शिकायतें पुलिस तक पहुंचने पर कई बार लड़कियां मजबूरी में गैंग की डिमांड पूरी कर देती थीं, ताकि समाज में अपनी इज्जत बचाई जा सके।
सभी से पूछताछ जारी
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि कंप्यूटर सेंटर के अंदर से 9 युवतियां, 3 ग्राहक और सेंटर मालिक राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है और शहर के अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।