KNEWS DESK- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई खूबसूरत, स्मूद और ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। लोग महंगे प्रोडक्ट्स और केमिकल्स पर भरोसा करते हैं, लेकिन ज्यादातर बार नतीजे लंबे समय तक टिक नहीं पाते। वहीं, कई लोग घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, मगर सही जानकारी न होने पर उनका असर नहीं दिखता।

ऐसे में मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) एक ऐसा आसान और नेचुरल उपाय है, जो आपकी स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के गहराई से साफ करके उसे हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती है। लेकिन इसे सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें।
- अब इसमें 1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच नारियल तेल डालें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
- फेस वॉश करने के बाद इस पैक को चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
- पैक पूरी तरह सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
- आखिर में चेहरे पर गुलाबजल (Rose Water) लगाना न भूलें।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1–2 बार करें।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे
डीप क्लीनिंग – मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल्स स्किन से अतिरिक्त तेल और गंदगी हटाकर पोर्स को साफ करते हैं।
पिंपल्स और दाग-धब्बों से राहत – हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्किन को इंफेक्शन और एक्ने से बचाते हैं।
नेचुरल क्लींजर – बेसन त्वचा की डेड स्किन हटाकर उसे मुलायम और फ्रेश बनाता है।
मॉइश्चर और पोषण – नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है।
कूलिंग इफेक्ट – मुल्तानी मिट्टी की ठंडी तासीर सनबर्न और रैशेज से राहत देती है।
अगर आप नेचुरल और लंबे समय तक टिकने वाली सुंदरता चाहते हैं, तो केमिकल्स से दूरी बनाकर इस आसान घरेलू नुस्खे को अपनाइए। हफ्ते में सिर्फ दो बार यह पैक इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा न केवल ग्लो करेगी, बल्कि लंबे समय तक हेल्दी और स्मूद बनी रहेगी।