KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। 90 के दशक में उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, जिनमें से एक थीं सोमी अली। दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं। अब एक बार फिर से उनका पुराना किस्सा चर्चा में है, जब यह दावा किया गया कि सलमान खान ने गुस्से में पार्टी के दौरान सोमी अली के सिर पर बोतल फोड़ दी थी।
जर्नलिस्ट का दावा
हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट पूजा सामंत ने एक पॉडकास्ट में इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सोमी अली जब इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं, तो उनसे उनकी अच्छी दोस्ती थी। सोमी ने उस समय उन्हें बताया था कि वह सलमान से प्यार करती हैं, लेकिन यह भी स्वीकार किया था कि सलमान का गुस्सा उन्हें डराता है।
पूजा सामंत के मुताबिक, एक रेस्ट्रो बार में सोमी दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रही थीं, तभी सलमान खान वहां पहुंचे। गुस्से में उन्होंने बोतल उठाकर सोमी अली के सिर पर फोड़ दी। यह घटना कई साल पहले की है और उस वक्त काफी सुर्खियों में रही थी।
सोमी अली का पक्ष
हालांकि, इस पूरी कहानी को सोमी अली ने खारिज कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने बयान में उन्होंने बोतल फोड़ने की खबर को अफवाह बताया था। सोमी का कहना था कि अगर ऐसा सच में हुआ होता, तो उन्हें अस्पताल जाना पड़ता।
सोमी ने उस वाकये की असलियत बताते हुए कहा था कि दरअसल, उन्होंने पहली बार रम-कोला ट्राई की थी। ग्लास में शराब मिली हुई कोला थी, जिसका स्वाद उन्हें पसंद नहीं आया। इसी कारण उन्होंने ड्रिंक को टेबल पर पलट दिया था। इस घटना को तोड़-मरोड़कर बोतल फोड़ने की कहानी बना दी गई।