फायरिंग के बाद सामने आया दिशा पाटनी के पिता का बयान, बोले- हम सनातनी हिंदू हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं

शिव शंकर सविता- मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर शनिवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इस घटना ने सनसनी फैला दी है। बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं। अब बरेली में हुई इस घटना की जिम्मेदारी कथित तौर पर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है।

पोस्ट लिख दी दी सफाई

जगदीश पाटनी ने अपनी बेटी खूशबू पाटनी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उठे विवादों पर भी सफाई दी। कुछ समय पहले खूशबू के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें कथित तौर पर साधु-संतों और धर्म के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस पर जगदीश ने कहा, “हम सनातनी हिंदू हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। साधु-संत हमारे लिए पूजनीय हैं. अगर किसी ने खूशबू की पोस्ट को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया, तो यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है। हम ऐसा कभी नहीं कर सकते।

विदेशी बंदूकों से किया गया फायर- जगदीश पाटनी

जगदीश पाटनी ने आगे कहा, “दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे घर पर गोलीबारी की। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बरेली पुलिस, एसएसपी और एडीजी सभी इस पर काम कर रहे हैं। जो गोलियां चलाई गईं, वे देसी नहीं बल्कि विदेशी हथियारों से दागी गई थीं। मुझे लगता है कि लगभग 8-10 राउंड फायरिंग की गई। सोशल मीडिया के जरिए मुझे पता चला कि गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।” उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद उनकी बेटी दिशा पाटनी से बातचीत हुई है, लेकिन वह फिलहाल भारत में नहीं हैं।

पुलिस ने पोस्ट की नहीं की पुष्टि

सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें दावा किया गया कि पाटनी परिवार के घर पर फायरिंग इसलिए की गई क्योंकि परिवार की ओर से कथित तौर पर साधु-संतों का अपमान हुआ था। पोस्ट में संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का जिक्र किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस पोस्ट की अभी तक पुष्टि नहीं की है।