शिव शंकर सविता- विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग शुक्रवार को दिल्ली के फिल्म प्रभात डिवीजन ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा, भाजपा नेता सतीश उपाध्याय और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा भी फिल्म देखने पहुंचीं। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म ने बंगाल के ऐतिहासिक और समकालीन मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। मल्लिका नड्डा ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि आज भी बंगाल में ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म बंटवारे और तुष्टिकरण की राजनीति की सच्चाई को सामने लाती है और विवेक अग्निहोत्री ने अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाया है।
संवेदनशील मुद्दों के प्रति करती है सजग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति ने साफ संदेश दिया कि दिल्ली सरकार समाज और सिनेमा में उठाए जा रहे संवेदनशील मुद्दों के प्रति सजग है। रेखा गुप्ता लंबे समय से कला और संस्कृति को समाज सुधार का सशक्त माध्यम मानती रही हैं। उनकी मौजूदगी से न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन मिला बल्कि दर्शकों ने भी इसे लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थन के रूप में देखा।
पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध से है नाराजगी
फिल्म पर पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने भी कहा कि फिल्म हमें भूतकाल से सीख लेने की प्रेरणा देती है। ‘द बंगाल फाइल्स’ ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक विमर्श को नया आयाम देने वाली प्रस्तुति है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति ने इस संदेश को और अधिक मजबूत बना दिया कि लोकतंत्र में सच्चाई को सामने लाना ही असली शक्ति है।