शिव शंकर सविता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय नॉर्थ-ईस्ट दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। खराब मौसम के चलते वे राजधानी आइजोल नहीं पहुंच सके और एयरपोर्ट से ही इन परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि आज का दिन मिजोरम के लिए ऐतिहासिक है।
बैराबी–सैरंग रेल लाइन का उद्घाटन
पीएम मोदी ने बैराबी-सैरंग रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिससे मिजोरम पहली बार देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। आइजोल अब भारत के रेलवे मानचित्र पर दर्ज हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मिजोरम से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि ये ट्रेनें आइजोल–आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (दिल्ली से सीधा कनेक्शन, सप्ताह में एक दिन चलेगी), सैरंग–कोलकाता ट्रेन (सप्ताह में तीन दिन चलेगी), सैरंग–गुवाहाटी ट्रेन के मध्य चलेंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रेलवे लाइन नहीं, बल्कि परिवर्तन की जीवन रेखा है। इससे मिजोरम के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।”
मिजोरम विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है- पीएम मोदी
मोदी ने सर्वोच्च देवता पथियन को नमन करते हुए कहा कि मिजोरम भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों को अब देशभर के बड़े बाजारों तक पहुंच मिलेगी, जिससे जीवन और आजीविका दोनों में क्रांतिकारी बदलाव होगा।
पूर्वोत्तर को विकास का इंजन बताया
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 सालों में सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट को भारत का विकास इंजन बनाने के लिए काम किया है। सड़कों, राजमार्गों, रेल, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, पानी और एलपीजी जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है।
हेलीकॉप्टर सेवाएं भी होंगी शुरू
पीएम मोदी ने घोषणा की कि बहुत जल्द मिजोरम में हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे राज्य के दूरदराज इलाकों तक पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी तरह की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।