अंबुज मिश्रा- जिला मेडिकल कॉलेज में देर रात हुए विवाद ने आज सुबह बड़ा रूप ले लिया। बीती रात संजय राजपूत नामक युवक नशे की हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचा और वहां मौजूद स्टाफ तथा सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता की। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि आज सुबह मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने इमरजेंसी गेट के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, संजय राजपूत सदई बेहटा से मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। आरोप है कि नशे की हालत में उसने गाली-गलौज की। जब ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गार्ड से भी मारपीट कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को मेडिकल कॉलेज सहायता केंद्र लेकर गई, लेकिन इसी दौरान उसने अपने पहने हुए कड़े से खुद का सिर फोड़ लिया और पुलिस पर मारपीट व ₹5000 मांगने का आरोप लगाया।
परिजनों ने भी किया जमकर हंगामा
इसी बीच, संजय ने अपने परिजनों को भी मौके पर बुला लिया। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए हंगामा कर रहे लोगों को कोतवाली ले गई। बाद में संजय राजपूत और उसके परिजन भी कोतवाली पहुंचे और वहां भी उन्होंने खूब हंगामा किया।
नर्सिंग स्टाफ ने जताई नाराज़गी
रातभर चले विवाद के बाद आज सुबह मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ इमरजेंसी गेट के बाहर धरने पर बैठ गया। उनका कहना है कि मरीजों के तीमारदार लगातार स्टाफ के साथ बदसलूकी और हमला कर रहे हैं। बीती रात एक कर्मचारी को ईंट भी मारी गई। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि हम लोग दूसरे जिलों से आकर यहां सेवाएं दे रहे हैं। अगर इस तरह हम पर हमले होते रहे तो हम स्वास्थ्य सेवाएं कैसे देंगे। हमें सुरक्षा की गारंटी चाहिए।