बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’, 16 सितंबर से होगी शुरुआत

शिव शंकर सविता- विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव नई राजनीतिक यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। यह यात्रा ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के नाम से जानी जाएगी। इसका आगाज़ 16 सितंबर को जहानाबाद से होगा और समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का मकसद जनता से सीधा संवाद करना बताया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे तेजस्वी की ताकत दिखाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वे इस यात्रा के जरिये न केवल विपक्षी एनडीए को चुनौती देंगे, बल्कि महागठबंधन के सहयोगियों को भी अपनी राजनीतिक पकड़ का एहसास कराना चाहेंगे।

सांसदों, विधायकों को पत्र भेज किया यात्रा में शामिल होने का आह्वान
राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों को पत्र भेजकर इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है। पांच दिनों में तेजस्वी यादव 10 जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। यात्रा के रूट में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों में किसी एक स्थान पर वे जनसंवाद कार्यक्रम भी करेंगे।

17 अगस्त को निकाली थी 1300 किमी वोटर अधिकार यात्रा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जिसमें तेजस्वी भी शामिल हुए थे। यह यात्रा 17 अगस्त से 1 सितंबर तक चली थी और करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर 20 जिलों को कवर किया गया था। इस यात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा था। अब तेजस्वी भी अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ से अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी में हैं।

तेजस्वी की पिछली यात्राएं
तेजस्वी यादव इससे पहले भी कई यात्राएं निकाल चुके हैं। फरवरी 2024 में उन्होंने जन-विश्वास यात्रा की थी, जिसमें बिहार के 38 जिलों में 30 बड़ी सभाएं आयोजित हुई थीं। जुलाई 2018 में उन्होंने ‘एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ’ थीम पर साइकिल यात्रा भी निकाली थी, हालांकि यह आधी ही रह पाई थी। इसके अलावा बेरोजगारी, शिक्षा और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वे कई बार क्षेत्रीय दौरों और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं।