अंबुज मिश्रा- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विद्युत विभाग की टीम पर बिल वसूली के दौरान उपभोक्ता और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने से विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है।
बिल वसूली के दौरान बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार घटना हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जाजूपारा की है। जानकारी के अनुसार, उपभोक्ता नसीम खां पर पहले से बिजली का बिल बकाया था। बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग की टीम ने उसका कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद बकाया वसूली के लिए जब टीम नसीम खां के घर पहुंची, तो विवाद शुरू हो गया।

गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंचा मामला
आरोप है कि नसीम खां और उसके साथियों ने पहले तो विद्युत कर्मचारियों से अभद्रता और गाली-गलौज की। लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई। हमले का पूरा वीडियो आसपास लगे कैमरों और मोबाइल से कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने पिहानी कोतवाली में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
कर्मचारियों में आक्रोश
लगातार हो रहे हमलों और कार्रवाई न होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक ऐसे हमले रुकने वाले नहीं हैं।