डिजिटल डेस्क- बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए एक एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर राजनीति में जबरदस्त बवाल मच गया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में पीएम मोदी को सपने में उनकी मां डांटती हुई दिखती हैं। 10 सितंबर को जारी इस वीडियो पर अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
मिले कानूनी सजा- गिरिराज सिंह
बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का घोर अपमान करार दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “जैसे राहुल अपनी मां का अपमान करते हैं, वैसे ही किसी और की मां का सम्मान कैसे कर सकते हैं? मोदी जी की मां का एआई वीडियो बनाना धोखाधड़ी और आपराधिक कृत्य है, ऐसे लोगों को कानूनी सजा मिलनी चाहिए। वहीं बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी बहुत नीचे गिर चुकी है। उन्होंने कहा, “किसी की मां का मजाक उड़ाना भारतीय समाज और राजनीति की सबसे घटिया सोच है. कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
एआई के दुरूपयोग पर लगे रोक- राजीव रंजन प्रसाद
वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने इसे कांग्रेस की “हताशा और बौखलाहट” का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार तय है, इसलिए वह इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आई है। इधर, सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री सम्मानित मथुरभाई सवानी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर एआई तकनीक के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “एआई का दुरुपयोग भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के लिए हो रहा है। इस पर कड़ा कानून और सजा जरूरी है।
गाली देने पर भी खड़ा हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले भी दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द बोले जाने पर विवाद खड़ा हुआ था। अब एआई वीडियो ने चुनावी मौसम में राजनीतिक माहौल और गर्मा दिया है।