KNEWS DESK- सितंबर के दूसरे हफ्ते में जहां कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा रही हैं, वहीं ‘हीर एक्सप्रेस’ भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म का हाल ही में मोहाली के एक मॉल में भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें फिल्मी दुनिया से लेकर संगीत और राजनीति से जुड़े कई चर्चित चेहरे शामिल हुए।
फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उमेश शुक्ला ने इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रमुख कलाकार प्रीत कमानी और दिविता जुनेजा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मशहूर अभिनेता रंजीत और पंजाबी सिंगर मनकिरत औलक ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और आशुतोष राणा, जो फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं, को लेकर दर्शकों में खास उत्साह दिखा।
पंजाबी गायक मनकिरत औलक ने इस मौके पर पंजाब में आई बाढ़ की त्रासदी का ज़िक्र करते हुए मदद की अपील की। उन्होंने गुलशन ग्रोवर से भी सहयोग की गुहार लगाई, जिससे यह समारोह सिर्फ फिल्मी नहीं, मानवीय भावनाओं से भी जुड़ गया
निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा “आज के समय में सिनेमा को ऐसी पारिवारिक फिल्मों की जरूरत है जिन्हें हम पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकें। ऐसी फिल्में समाज को सकारात्मक दिशा देती हैं।”
12 सितंबर को देशभर में रिलीज हुई ‘हीर एक्सप्रेस’ को पहले ही दिन दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में प्रीत कमानी और नवोदित दिविता जुनेजा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। दिविता जुनेजा की यह पहली फिल्म है और उनके अभिनय को लेकर दर्शकों ने सराहना की। वहीं आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, और संजय मिश्रा ने अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर साबित किया कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता।
‘हीर एक्सप्रेस’ न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म में भावनाओं, रिश्तों और मानवीय मूल्यों को जिस तरह दर्शाया गया है, वह दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा।