KNEWS DESK- मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने भारत दौरे के तीसरे दिन शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन और दर्शन किया। दर्शन के बाद वे काफी प्रसन्न नजर आए और भारतीय संस्कृति तथा आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
प्रधानमंत्री रामगुलाम की यात्रा को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक नगर निगम के वाहनों द्वारा पानी का छिड़काव कराया गया।तीन घंटे का रूट डायवर्जन लागू किया गया ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों की आवाजाही व्यवस्थित बनी रहे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल रहीं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना। इन सभी ने प्रधानमंत्री के साथ मंदिर परिसर में भ्रमण किया और बाबा विश्वनाथ की आरती में भाग लिया।
काशी के धार्मिक वातावरण और भव्य विश्वनाथ धाम ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनके दल पर गहरी छाप छोड़ी। बाबा विश्वनाथ की आरती में शामिल होते समय प्रधानमंत्री रामगुलाम पूर्णतः भावविभोर दिखे। उनकी पत्नी भी मंदिर में दर्शन के बाद visibly संतुष्ट और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत नजर आईं।
प्रधानमंत्री रामगुलाम की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रिश्तों की गहराई को रेखांकित करती है। काशी जैसे तीर्थस्थल की यात्रा कर उन्होंने उन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ों को सम्मान दिया है जो दोनों देशों को जोड़ती हैं।