डिजिटल डेस्क- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की मजबूत नींव रखी है और इसी आधार पर वर्ष 2047 तक यूपी को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है।
विकसित भारत 2047 को साकार करने में यूपी की होगी अहम भूमिका
अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” विजन को साकार करने में उत्तर प्रदेश की भूमिका अहम होगी। प्रदेश में निवेश, बुनियादी ढांचा, रोजगार और उद्योगों के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए पहली पसंद बनेगा और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।
विभागों से लगातार बैठकें कर लिए जा रहे सुझाव
मुख्य सलाहकार ने कहा कि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन और व्यापक जनसहभागिता के साथ “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” की रोडमैप रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए विभागों के साथ लगातार बैठकें कर सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक प्रगति से उत्तर प्रदेश आने वाले समय में देश की ग्रोथ का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने जनता और विभिन्न संगठनों से अपील की कि वे अपने सुझाव साझा करें, ताकि इस महत्त्वाकांक्षी योजना में जनसहभागिता के साथ हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।