डिजिटल डेस्क- मथुरा में गुरुवार को दिशा समिति की बैठक हंगामेदार मोड़ पर पहुंच गई, जब बलदेव विधानसभा के विधायक पूरन प्रकाश और गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बैठक की अध्यक्षता मथुरा सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी कर रही थीं। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने अपने क्षेत्र में अधूरे विकास कार्य और मूलभूत समस्याओं को लेकर सवाल उठाए। इसी बीच गोवर्धन विधायक मेघश्याम ने उनकी बातों पर आपत्ति जताई, जिससे दोनों के बीच बहस बढ़ गई। माहौल इतना गरम हुआ कि पूरन प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए बैठक से बाहर जाने की धमकी दे दी।
सांसद हेमा मालिनी ने विवाद कर रहे विधायकों को शांत कराया
विकास कार्यों और जनसमस्याओं को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए सांसद हेमा मालिनी ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों विधायकों को शांत कराया और बैठक में मौजूद अधिकारियों और अन्य जनप्रतिनिधियों से सामूहिक समाधान निकालने की अपील की। उनके प्रयासों के बाद माहौल कुछ हद तक सामान्य हुआ और बैठक का क्रम फिर से शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि बलदेव क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों और मूलभूत समस्याओं पर पूरन प्रकाश लगातार आवाज उठा रहे थे, जबकि गोवर्धन विधायक ने उनकी बातों पर आपत्ति जताई। इस बीच, बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विकास से जुड़े विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
जनसमस्याओं पर बढ़ता जा रहा है मतभेद
विश्लेषकों का कहना है कि यह घटना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि मथुरा जिले में विकास कार्यों और जनता की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जनता की अपेक्षाओं के बीच विधायकों के बीच यह संघर्ष विकास के कार्यों में बाधा बन सकता है। सांसद हेमा मालिनी की समय पर दखलअंदाजी से स्थिति काबू में आई, लेकिन यह संकेत है कि भविष्य में विकास मुद्दों को लेकर विधायकों के बीच और भी तनाव हो सकता है।