उपराष्ट्रपति चुनाव: TMC का BJP पर आरोप, ‘प्रति सांसद 15–20 करोड़ में खरीदे वोट’

डिजिटल डेस्क- उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए धनबल के इस्तेमाल का आरोप लगाया। अभिषेक ने कहा कि भाजपा ने प्रति सांसद 15 से 20 करोड़ रुपये खर्च कर वोट खरीदे। दिल्ली से लौटने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया, “भाजपा नेता पैसों की बोरियां लेकर आए थे। चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने विश्वास और भावनाएं बेच सकते हैं, लेकिन जनता को खरीदा नहीं जा सकता।”

टीएमसी के सांसद बीमार होने के बाद भी वोट डालने पहुंचे

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के सभी 41 सांसदों (28 लोकसभा और 13 राज्यसभा सदस्य) ने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में मतदान किया। अभिषेक ने कहा कि पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और सौगत रॉय अस्वस्थ होने के बावजूद वोट डालने पहुंचे। टीएमसी नेता ने सवाल उठाया कि NDA को अपेक्षा से अधिक वोट कैसे मिले, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA के आंकड़े कम रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि मतदान गुप्त था, इसलिए क्रॉस वोटिंग या विपक्षी सांसदों के वोट खारिज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए धन का दुरूपयोग किया जा रहा

अभिषेक ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले भी लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए धन का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा, “2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा नकदी लाकर भी असफल रही। 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को खरीदने की कोशिश की गई। महाराष्ट्र और झारखंड में तो विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें तक गिरा दी गईं।”