डिजिटल डेस्क- राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक गली नंबर 17 में बुधवार रात करीब 9.55 बजे अपराधियों ने जमीन कारोबारी और राजद नेता राजकुमार उर्फ आला राय की दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात इतनी खौफनाक थी कि इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने आला राय पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से लहूलुहान हुए राजकुमार किसी तरह जान बचाने के लिए पास की एक दुकान में घुसे। लेकिन बदमाश यहां भी नहीं रुके। उन्होंने दुकान के बाहर लगातार फायरिंग की और फिर मुन्नाचक की ओर भाग निकले। ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा और लोग दहशत में अपने-अपने घरों में दुबक गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल नेता को पीएमसीएच पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान वैशाली के राघोपुर निवासी राजकुमार उर्फ आला राय के रूप में हुई। वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर अपने निजी मकान में रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या दो से तीन के बीच थी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
उठे कानून-व्यवस्था पर सवाल
राजद नेता की इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग खुलेआम गोलीबारी की इस वारदात को कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल बता रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।