दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने लैरी एलिसन, एलन मस्क को पछाड़ा, एक दिन में 101 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई

KNEWS DESK- दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। लंबे समय से सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी संभाल रहे टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को अब इस खिताब से हाथ धोना पड़ा है। उनकी जगह ओरेकल कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर और टेक जगत के दिग्गज लैरी एलिसन अब दुनिया के नंबर-1 अमीर बन गए हैं।

इस बदलाव की वजह बनी ओरेकल के धमाकेदार तिमाही नतीजे और उसके बाद शेयरों में आई ऐतिहासिक तेजी, जिससे एलिसन की नेटवर्थ में एक ही दिन में 101 अरब डॉलर (करीब 8.90 लाख करोड़ रुपये) का जबरदस्त उछाल आया। यह अब तक किसी भी अरबपति की संपत्ति में एक दिन में दर्ज सबसे बड़ा इजाफा है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क समय के अनुसार बुधवार सुबह 10:10 बजे तक लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 393 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर पर आकर ठहर गई। इस रिकॉर्डतोड़ उछाल के साथ एलिसन ने मस्क को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

ओरेकल के शेयरों ने बुधवार को जबरदस्त छलांग लगाई। कंपनी का स्टॉक 41% तक उछलकर 345.72 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 241.63 डॉलर पर बंद हुआ था। ओपनिंग के समय ही शेयर 319.19 डॉलर पर खुला था, और पूरे दिन तेजी बरकरार रही।

साल 2025 की शुरुआत से अब तक ओरेकल के शेयरों में 45% से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है, जिसने एलिसन की नेटवर्थ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

81 वर्षीय लैरी एलिसन तकनीक की दुनिया के सबसे पुराने और प्रभावशाली नामों में से एक हैं। वे ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के पद पर आज भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति का अधिकांश हिस्सा ओरेकल में उनकी हिस्सेदारी से आता है।

एलिसन लंबे समय से अमीरों की सूची में शीर्ष पर रहे हैं, लेकिन अब पहली बार उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल किया है।

एलन मस्क को पहली बार 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब मिला था। तब से बर्नार्ड अरनॉल्ट और जेफ बेजोस जैसे दिग्गजों के साथ वह शीर्ष स्थान के लिए होड़ में बने रहे। लेकिन इस साल टेस्ला के शेयरों में करीब 13% की गिरावट ने मस्क की संपत्ति को झटका दिया।

इसके विपरीत, ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त उछाल ने एलिसन को रिकॉर्ड तोड़ कमाई दिलाई और उन्होंने मस्क से शीर्ष स्थान छीन लिया।