फर्रुखाबाद में संदिग्ध मौत का खुलासा: प्रेमी संग झगड़े के बाद युवती ने खुद को लगाई आग, बीते चार सालों से थे संबंध

डिजिटल डेस्क- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में 6 सितंबर को जली हुई अवस्था में स्कूटी चलाकर नर्सिंग होम पहुंची महिला की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रारंभिक आरोपों के विपरीत, जांच में सामने आया है कि युवती ने खुद पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बुधवार दोपहर फतेहगढ़ पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतका का चार साल से आरोपी दीपक नामक युवक से संपर्क था। आरोपी उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर 6 सितंबर को दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद मृतका ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और गंभीर हालत में स्कूटी चलाकर दरियायगंज स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंची। वहां से परिजनों को सूचना दी गई और फिर उसे जिला अस्पताल से सैफई रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतका और आरोपी के बीच थे संबंध

मृतका के पिता ने पहले दीपक और उसके पांच अज्ञात साथियों पर पेट्रोल डालकर जला देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच के लिए सीओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया। जांच के दौरान आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने संबंधों और विवाद की बात स्वीकार की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की पुष्टि की। एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।