डिजिटल डेस्क- राजधानी दिल्ली से सोमवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जिसने हर किसी को चौंका दिया। पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम से एक दंपति ने बिल्कुल नई महिंद्रा थार खरीदी थी, लेकिन डिलीवरी के तुरंत बाद यह कार शोरूम की पहली मंजिल से शीशा तोड़ते हुए नीचे सड़क पर जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
गलती से दबा एक्सीलेटर, सीधे नीचे आ गिरी थार
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मणि पवार (29) अपने पति प्रदीप और शोरूम कर्मचारी विकास के साथ थार में बैठी थीं। शोरूम की पहली मंजिल पर गाड़ी की डिलीवरी दी जा रही थी। परंपरा के अनुसार गाड़ी के टायर के नीचे नींबू रखकर अनुष्ठान किया जा रहा था। इसी दौरान मणि ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। अचानक तेज हुए वाहन ने शोरूम की शीशे की दीवार तोड़ी और करीब 15 फुट नीचे फुटपाथ पर जा गिरा। हादसे में कार में बैठे लोग और सड़क पर मौजूद राहगीर बाल-बाल बच गए। केवल पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को मामूली नुकसान हुआ। हादसे के बाद कार के एयरबैग्स खुल गए जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
घायल महिला को उपचार के बाद दी गई छुट्टी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि न तो परिवार और न ही शोरूम की ओर से कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। हादसे के बाद घायल हुई महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में सड़क पर पलटी हुई नई थार और टूटी हुई शीशे की दीवार साफ दिखाई दे रही है। इस अजीबोगरीब घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी तरह की आपराधिक शिकायत नहीं की गई है।