जौनपुर में सनसनी: संविदा कर्मी की हत्या, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

डिजिटल डेस्क- जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोठवार गांव निवासी वृद्ध महिला संतारा देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत गुलशन कुमार गौतम की हत्या विभाग के ही कुछ कर्मचारियों ने साजिशन की है। परिजनों के अनुसार, गुलशन कुमार को घटना वाली रात फोन कर काम के बहाने बुलाया गया था। इसके बाद उनकी लाश ग्राम औरहीं में बरामद हुई। मृतक की माँ का कहना है कि उनके बेटे की सोने की चेन, अंगूठी और यूनियन बैंक से निकाले गए ₹17,600 नकद भी गायब हैं। आरोप है कि घटना को लूटपाट के रूप में अंजाम दिया गया और मोबाइल से कॉल डिटेल और व्हाट्सएप तक डिलीट कर दिया गया।

प्रमोशन को लेकर हत्या की जताई आशंका

मृतक की माँ संतारा देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के प्रमोशन की संभावना थी और इसी वजह से विभाग के ही कर्मचारी रमेश, मुकेश, प्रकाश और दिलीप उनसे ईर्ष्या रखते थे और उन्हीं लोगों ने साजिश कर हत्या की। परिजनों का कहना है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद थाना सरायख्वाजा पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।