मेकअप डे 2025: पार्टी में दिखना चाहती हैं खूबसूरत, एक्सपर्ट से सीखें स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप गाइड, पाएं परफेक्ट लुक

KNEWS DESK- हर साल 10 सितंबर को मेकअप डे मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर उन महिलाओं और लड़कियों के लिए अहम है जो मेकअप से खुद को निखारना पसंद करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि कई लोग मेकअप का सही तरीका न जानने के कारण केवल क्रीम या पाउडर लगाकर ही उसे मेकअप मान लेते हैं। लेकिन असल में मेकअप का सही ग्लो और फिनिश तभी आता है जब आप उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

एक्सपर्ट रोहित सचदेवा बताते हैं कि अगर आप रोजाना का सिंपल मेकअप करना चाहती हैं या किसी पार्टी में डिफरेंट और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

स्किन प्रेप मेकअप से पहले जरूरी कदम

1. क्लिंजिंग-चेहरे को साफ करना पहला और सबसे जरूरी स्टेप है। फेस वॉश या कच्चे दूध से चेहरा साफ करें ताकि डस्ट और ऑयल निकल जाए।

2. टोनर-टोनर स्किन के P.H लेवल को बैलेंस करता है और पोर्स को टाइट करता है। इससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है।

3. मॉइस्चराइजर-चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली, मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेटेड और स्मूद रखता है।

4. लिप बाम-लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम लगाना न भूलें। इससे लिपस्टिक का फिनिश और बेहतर होता है।

मेकअप स्टेप्स परफेक्ट लुक के लिए गाइड

5. प्राइमर-यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार ऑयल-फ्री या हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें।

6. कलर करेक्टर (ऑप्शनल)-डार्क सर्कल या पिगमेंटेशन छुपाने के लिए कलर करेक्टर लगाएं। अगर आप बिगिनर हैं तो इसे स्किप कर सकती हैं।

7. फाउंडेशन-हमेशा स्किन टोन से मैच करता हुआ शेड चुनें। यह चेहरे को नैचुरल ग्लो देता है।

8. कंसीलर-फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाएं। यह दाग-धब्बे और डार्क सर्कल छुपाने में मदद करता है।

9. कॉम्पैक्ट पाउडर-मेकअप को सेट करने के लिए हल्का कॉम्पैक्ट लगाएं।

10. कॉन्टूरिंग-चेहरे को शार्प और डिफाइन लुक देने के लिए कॉन्टूर करें।

11. ब्लश-गालों पर हल्का ब्लश लगाएं ताकि चेहरा फ्रेश और पिंकिश लगे।

12. हाइलाइटर-हाइलाइटर लगाने से ग्लो और ब्राइटनेस बढ़ती है। इसे नाक की टिप, गालों की हड्डियों और माथे पर लगाएं।

13. लिप लाइनर और लिपस्टिक-लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से होंठों को शेप दें। फिर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने से आप रोजाना का मेकअप भी प्रोफेशनल तरीके से कर पाएंगी और खास मौकों पर आपका लुक और भी दमदार नजर आएगा।