आज बनारस पहुंचेंगे मॉरीशस के पीएम, स्वागत में जुटा काशी, कल पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी का राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व एक बार फिर दुनिया के सामने आने वाला है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम छह बजे वाराणसी पहुंचेंगे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। गुरुवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। बताते चलें कि कल होने वाला दौरा पीएम मोदी का यह बनारस का 52वां दौरा होगा। विदेश नीति के लिहाज से मोदी हर बार काशी को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका तलाशते हैं। इससे पहले भी वह जापान के पूर्व पीएम शिंजो अबे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और तत्कालीन मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जुगन्नाथ को काशी लेकर आ चुके हैं।

सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट

मॉरीशस पीएम के स्वागत की तैयारियों को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हैं। मंडलायुक्त एस. राज लिंगम ने बताया कि शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और एसपीजी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 10:40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद मोदी और योगी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे।

गुलाब की पंखुड़ियों से वर्षा कर होगा स्वागत

रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि छह स्थानों पर पारंपरिक तरीके से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पुलिस लाइन गेट पर अभिवादन करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।