सिद्धार्थ द्विवेदी- हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 4 माह की गर्भवती मंदबुद्धि महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे पहले कुरारा सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और उसके बाद कानपुर हैलेट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बुधवार को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
पीड़िता काफी समय से मायके में रह रही थी
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ससुराल में विवाद के बाद अपने मायके में रह रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान गांव के रामबाबू और मुन्नीलाल से हो गई थी। पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार दोनों युवकों को बेटी की मानसिक स्थिति को देखते हुए दूर रहने की हिदायत दी थी, लेकिन वे लगातार उसे परेशान करते रहे। आरोप है कि दोनों ने महिला को बहला-फुसलाकर खेतों में ले जाकर जबरन गर्भनिरोधक गोलियां खिलाईं और दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और आरोपी फरार हो गए।
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होती चली गई। कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। घटना से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।