डिजिटल डेस्क- यूपी के रायबरेली में मंगलवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत हंगामेदार रही। जैसे ही उनका काफिला रायबरेली पहुंचा, योगी सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह समर्थकों के साथ उनके रास्ते में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने एहतियातन राहुल गांधी का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों ने मंत्री को समझाकर धरना खत्म कराया, जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ सका।
10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे राहुल
राहुल गांधी बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली स्थित आवास से रायबरेली के लिए निकले थे। वे दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए। तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासन की दिशा बैठक में हिस्सा लेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह उनका छठा रायबरेली दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को यहां आए थे।
राहुल, तेजस्वी और अखिलेश के लगे पोस्टर खींच रहे ध्यान
रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की थीं। वहीं, शहर में लगे कुछ पोस्टरों ने खासा ध्यान खींचा। इन पोस्टरों में राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरें लगाई गई हैं।