रांची से दबोचा गया ISIS का संदिग्ध असहर दानिश, पिस्टल और डिजिटल डिवाइस बरामद

डिजिटल डेस्क- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक को राजधानी दिल्ली से और दूसरे को झारखंड की राजधानी रांची के इस्लामनगर इलाके से दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक का नाम असहर दानिश है, जो बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, असहर दानिश लंबे समय से रांची में छिपा हुआ था। दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर स्पेशल सेल की टीम उसकी तलाश कर रही थी। छापेमारी के दौरान दानिश के पास से एक पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि वह और उसका साथी आफताब (मुंबई निवासी, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया) आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं और स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे।

केमिकल हथियार बनाने में माहिर है आतंकी

दोनों संदिग्ध आतंकी न केवल नए लोगों को संगठन से जोड़ने का काम कर रहे थे बल्कि केमिकल हथियार बनाने में भी माहिर बताए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन्हें स्लीपर सेल के नेटवर्क को मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पिछले दो दिनों से कई राज्यों में छापामारी कर रही है। अब तक 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो की गिरफ्तारी आधिकारिक रूप से की गई है। फिलहाल, गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है।

दोपहर बाद स्पष्ट होगी स्थिति

एजेंसियों ने अभी तक किसी आतंकी संगठन का नाम आधिकारिक रूप से उजागर नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर तक इनसे पूछताछ के बाद यह साफ हो पाएगा कि वे किस संगठन के लिए काम कर रहे थे और उनका आगे का प्लान क्या था। फिलहाल इस पूरी कार्रवाई को स्पेशल सेल की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।