KNEWS DESK – बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए रखने वाली ऐश्वर्या ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी तस्वीरों और पहचान का बिना अनुमति इस्तेमाल किया जा रहा है।
क्या है मामला?
ऐश्वर्या ने अदालत से अपील की है कि उनके पर्सनालिटी राइट्स (व्यक्तित्व अधिकार) की रक्षा की जाए और उन लोगों पर रोक लगाई जाए, जो उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल व्यावसायिक फायदे के लिए कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इंटरनेट पर उनके नाम से AI-जनरेटेड फेक इंटीमेट तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों को कप, मग और अन्य सामान बेचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
अदालत में ऐश्वर्या की दलील
सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी ने अदालत में कहा कि ऐश्वर्या राय सिर्फ अपने प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों को लागू करना चाहती हैं। उन्होंने तर्क दिया, “उनके पक्ष में किसी को भी उनकी छवि, समानता या व्यक्तित्व का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं हो सकता। लोग सिर्फ उनका नाम और चेहरा लगाकर पैसा कमा रहे हैं।”
अश्लील प्लेटफॉर्म पर गलत इस्तेमाल
ऐश्वर्या के वकीलों ने यह भी बताया कि कुछ अश्लील प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मोरफ्ड और AI से बनाई गई तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन तस्वीरों को यौन दृश्यों में फिट करके प्लेटफॉर्म पैसे कमा रहे हैं। वकीलों ने इसे उनकी छवि और गरिमा के साथ गंभीर खिलवाड़ बताया।
जस्टिस तेजस करिया ने मौखिक रूप से कहा कि वह डिफेंडेंट्स को चेतावनी देते हुए एक अंतरिम आदेश पारित करेंगे। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 7 नवंबर 2025 को संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष और 15 जनवरी 2026 को कोर्ट के समक्ष सूचीबद्ध किया है।