KNEWS DESK – टेक प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। Apple का बहुप्रतीक्षित Awe Dropping Event आज आयोजित होने जा रहा है, जिसमें कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश करेगी। दुनियाभर की नजरें इस लॉन्च पर टिकी हैं। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगी। Apple Event 2025 का आयोजन अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में होने जा रहा है। इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक करेंगे। खास बात यह है कि यह इवेंट दुनियाभर में लाइव स्ट्रीम होगा और लोग इसे मुफ्त में देख सकेंगे।
भारत में कब से शुरू होगा प्री-ऑर्डर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में iPhone 17 सीरीज का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से खुलेगा, जबकि बिक्री की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। लीक्ड जानकारी के अनुसार, इस बार iPhone 17 सीरीज की कीमतें पिछले साल से ज्यादा हो सकती हैं। भारत में अनुमानित कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:
- iPhone 17 – ₹89,990 (शुरुआती कीमत)
- iPhone 17 Air – ₹99,990
- iPhone 17 Pro – ₹1,24,990
- iPhone 17 Pro Max – ₹1,64,990
अगर ये अनुमान सही साबित हुए तो iPhone 17 Pro Max भारत का अब तक का सबसे महंगा iPhone होगा
सभी मॉडल्स iOS 26 पर काम करेंगे और इनमें नया A19 या A19 Pro प्रोसेसर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार स्टैंडर्ड iPhone 17 में भी ProMotion 120Hz डिस्प्ले मिलेगा, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित था।
डिजाइन और डिस्प्ले
डिजाइन के मामले में iPhone 17 सीरीज का लुक काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा रहेगा। हालांकि, कैमरा लेआउट को इस बार वर्टिकल सेटअप में बदला गया है। सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air की हो रही है, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी। इसमें 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले और 48MP का सिंगल कैमरा दिया जाएगा।
भारतीय खरीदारों के लिए क्या मायने?
भारत में ग्राहकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती कीमत और वैल्यू का संतुलन होगी। Pro मॉडल्स खासतौर पर पावर यूज़र्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, जबकि iPhone 17 Air उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो स्लिम और प्रैक्टिकल डिजाइन चाहते हैं।
Apple आज आधिकारिक तौर पर iPhone 17 सीरीज की असली कीमत और फीचर्स का ऐलान करेगा। अब देखना यह होगा कि क्या यह सीरीज अपनी प्रीमियम कीमत को सही साबित कर पाएगी या फिर भारतीय खरीदारों को इसके ऊंचे दाम सोचने पर मजबूर करेंगे।