मनीषा कोइराला ने नेपाल सरकार को लताड़ा, कहा – ‘जनता की आवाज भ्रष्टाचार…’

KNEWS DESK – नेपाल में हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले ने युवाओं को उबाल पर ला दिया। खासकर जेनरेशन Z ने सरकार के इस कदम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवा सरकार पर भड़के और कई जगहों पर हालात हिंसक हो गए। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेपाल से ताल्लुक रखने वाली मनीषा कोइराला ने भी सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

मनीषा कोइराला का दर्द

मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रदर्शन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खून से सना एक जूता नजर आ रहा है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा— “आज नेपाल के लिए बेहद काला दिन है। जनता की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके गुस्से और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया गया है।”उनकी इस पोस्ट के बाद बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में सामने आए और सरकार से जवाब मांगने लगे।

नेपाल से गहरा नाता

मनीषा का नेपाल से गहरा रिश्ता है। उनका जन्म विराटनगर की एक राजनीतिक फैमिली में हुआ था। उनके पिता प्रकाश कोईराला नेपाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं, वहीं उनकी दादी देश की पहली महिला मंत्री थीं। यही कारण है कि नेपाल से जुड़े मुद्दों पर मनीषा की प्रतिक्रिया हमेशा खास मानी जाती है।

https://www.instagram.com/p/DOWSiesEdjb/

लगातार हो रहे विरोध और बढ़ती हिंसा के बीच आखिरकार नेपाल सरकार को पीछे हटना पड़ा। सरकार ने सोशल मीडिया बैन का फैसला वापस लेते हुए व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर) समेत कुल 32 प्लेटफॉर्म्स को फिर से एक्टिव कर दिया। हालांकि, इस पूरे प्रोटेस्ट में करीब 20 युवाओं की जान चली गई, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए।

क्यों लगाया गया था बैन?

नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को यह बैन लागू किया था। सरकार का कहना था कि अफवाहों और गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। लेकिन इस फैसले का सबसे ज्यादा असर युवाओं पर पड़ा, जिन्होंने इसे अपनी आज़ादी पर हमला बताया और सड़कों पर उतर आए।