अपूर्वा मखीजा के इंडिया टूर की अनाउंसमेंट पर मचा बवाल, यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK – सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ‘द ट्रेटर्स’ फेम अपूर्वा मखीजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका इंडिया टूर, जिसकी आधिकारिक घोषणा आयोजकों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर की। हालांकि, इस अनाउंसमेंट के बाद से ही अपूर्वा लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

क्यों हुईं ट्रोल?

आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर अपूर्वा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रिबेल और दोस्तों वाली एनर्जी जल्द ही आपके शहर में आ रही है। अपूर्वा उर्फ ‘द रिबेल किड’ पूरे इंडिया में अपना टूर करने वाली हैं।” जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर तंज कसने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “वहां भी कलेश करेगी।” दूसरे ने कहा, “पता नहीं वहां क्या करेगी और इसे सुनने के लिए कौन पैसे देगा।” किसी ने सवाल उठाया, “ये टूर में करेगी क्या?” वहीं एक अन्य ने लिखा, “दुनिया पागल हो गई है… इस टूर का मकसद आखिर क्या है? और भी गालियां सिखाना या बेइज्जती को मजेदार बनाना?”

https://www.instagram.com/p/DOTSIqjkZ96/?

अपूर्वा का अब तक का सफर

अपूर्वा मखीजा पहली बार तब चर्चा में आईं जब उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था। उस समय उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें बॉयकॉट तक किया गया। हालांकि, कुछ समय बाद अपूर्वा ने कमबैक किया और नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘नादानियां’ और प्राइम वीडियो के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आईं। इन प्रोजेक्ट्स से उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ। हाल ही में फराह खान के व्लॉग में भी उनकी मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरी थीं।