KNEWS DESK- एशिया कप 2025 की शुरुआत आज यानी 9 सितंबर से हो रही है, और इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम इस उद्घाटन मुकाबले की मेजबानी करेगा। यह मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, जहां शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट्स लगाना आसान होता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, धीमी गेंदबाज़ी और स्पिनर यहां असरदार साबित होते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से तीन में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है, जबकि दो बार हांगकांग ने चौंकाते हुए बाज़ी मारी है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगी।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन–
राशिद खान (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
इब्राहिम जादरान
सेदिकुल्लाह अटल
दरविश रसूली
करीम जनत
अजमतुल्लाह उमरजई
मोहम्मद नबी
एएम गजनफर
नूर अहमद
फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की टीम संतुलित और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी हुई है। राशिद खान की अगुवाई में इस टीम ने हाल ही में यूएई और पाकिस्तान के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेली है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
हांगकांग चीन की संभावित प्लेइंग इलेवन–
यासिम मुर्तजा (कप्तान)
अंशी रथ
मार्टिन कोएत्जी
किंचित शाह
शाहिद वासिफ
जीशान अली (विकेटकीपर)
ऐजाज खान
निजाकत खान
अतीक इकबाल
अली हसन
एहसान खान
हांगकांग चीन की टीम युवा और होनहार खिलाड़ियों से भरी हुई है। भले ही उनके पास अनुभव की कमी है, लेकिन यह टीम उलटफेर करने की क्षमता रखती है।