Bigg Boss 19: दूसरे हफ्ते की पॉपुलरिटी लिस्ट जारी, ये रहे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

KNEWS DESK – टीवी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दो हफ्ते पूरे कर चुके इस शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार और टास्क की वजह से माहौल गरमा रहा है। अब शो की दूसरे हफ्ते की रैंकिंग पोल लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी और गेम स्ट्रेटेजी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दूसरे हफ्ते की टॉप 5 रैंकिंग

Livefeed Updates नाम के एक्स पेज ने दूसरे हफ्ते की रैंकिंग शेयर की है। लिस्ट के मुताबिक पहले नंबर पर हैं अभिषेक बजाज (1721 पॉइंट्स) हैं, दूसरे नंबर पर बसीर अली (1435 पॉइंट्स) हैं, तीसरे नंबर पर नगमा मिराजकर (1331 पॉइंट्स) हैं, चौथे नंबर पर अशनूर कौर (588 पॉइंट्स) हैं और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (549 पॉइंट्स) हैं| यानी अभिषेक बजाज ने अभी तक अपने दमदार गेम से बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है।

https://x.com/BBossLivefeed/status/1964960336131592374

वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बढ़ाया मजा

शो के दूसरे हफ्ते में ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने घर में एंट्री लेकर माहौल को और दिलचस्प बना दिया है। उनकी एंट्री के बाद से घर में ग्रुपिज़्म और इनसिक्योरिटी साफ देखने को मिल रही है।

https://x.com/BBossLivefeed/status/1964946725267030317

नॉमिनेशन टास्क बना विवादों का कारण

इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क भी सुर्खियों में रहा। प्रोमो में देखा गया कि कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल पर पर्सनल अटैक करते हुए उनकी मां पर टिप्पणी कर दी। इससे तान्या भावुक होकर रो पड़ीं और बाकी घरवाले भी कुनिका के खिलाफ नजर आए। यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही।

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स की गलतियां उजागर करते हुए उन्हें आइना दिखाते हैं। दर्शक इस ड्रामे और कंट्रोवर्सीज का जमकर मजा ले रहे हैं, और यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह मजबूत बनाए हुए है।