डिजिटल डेस्क- अम्बेडकरनगर जनपद में आयोजित PET परीक्षा 2025 के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अकबरपुर पुलिस टीम ने शनिवार को रमाबाई महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक फर्जी अभ्यर्थी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बायोमेट्रिक जांच में खुली पोल
एसपी केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं धरपकड़ अभियान के तहत हुई जांच में मामला उजागर हुआ। द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा कक्ष आर-2 में अनुक्रमांक 100893 के परीक्षार्थी शैलेन्द्र सिंह यादव पुत्र संतोष कुमार यादव, निवासी कैधौरापरुआ पट्टी ठाकुरगंज थाना सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर का बायोमेट्रिक मैच नहीं हुआ। कंट्रोल रूम लखनऊ की सूचना पर दोबारा बायोमेट्रिक जांच की गई। गहन पड़ताल में सामने आया कि परीक्षा देने वाला छात्र असल परीक्षार्थी नहीं, बल्कि अरुण कुमार यादव पुत्र जगदम्बा प्रसाद, निवासी बूढ़ापुर कुतुब अली ईशापुर थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ है।
50 हजार रुपये में हुई थी सौदेबाजी
पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी अरुण कुमार यादव ने स्वीकार किया कि वह शैलेन्द्र सिंह यादव के स्थान पर परीक्षा देने आया था। सौदेबाजी 50 हजार रुपये में हुई थी, जिसमें से 27 हजार रुपये ऑनलाइन (फोन-पे के जरिए) पहले ही दिए जा चुके थे। बाकी 23 हजार रुपये रिजल्ट आने के बाद देने की बात तय हुई थी। पूरे लेन-देन की व्यवस्था सुरेन्द्र यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर ने कराई थी, जो शैलेन्द्र सिंह का साथी है और प्रयागराज में रहता है।
मुकदमा दर्ज
अरुण कुमार यादव द्वारा इस फर्जीवाड़े से परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।