KNEWS DESK – शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ अपने ऐलान के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। यह सीरीज आर्यन के डायरेक्शन में पहला प्रोजेक्ट है और इसे लेकर शाहरुख खान भी बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में आयोजित एक इवेंट में सीरीज की पूरी कास्ट के बारे में जानकारी दी गई और अब फैंस को ट्रेलर के बारे में भी अपडेट मिल गया है।
ट्रेलर की रिलीज़ डेट
शाहरुख खान ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आज ही रिलीज़ होगा। हालांकि उन्होंने ट्रेलर के रिलीज़ होने का सटीक समय नहीं बताया।
https://x.com/iamsrk/status/1964925061204423152
यह वेब सीरीज और इसका ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा। आर्यन खान ने इस सीरीज पर लगभग चार साल से मेहनत की है और इसे बनाने में उन्होंने हर विवरण पर खास ध्यान दिया है।
स्टार कास्ट
सीरीज में कई मशहूर कलाकार नजर आने वाले हैं। पहले प्रीव्यू इवेंट में शाहरुख खान की फैमिली और पूरी कास्ट शामिल हुई थी। इसमें बॉबी देओल, राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, मोना सिंह, रजत बेदी, मनीष चौधरी, आन्या सिंह, विजयेंद्र कोहली शामिल हैं|
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। यह सीरीज बॉलीवुड की दुनिया के कई पहलुओं को दिखाने वाली है और आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।