एशिया कप 2025: दुबई में टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, हार्दिक पांड्या की 20 करोड़ की घड़ी बनी चर्चा का केंद्र

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास शुरू भी कर दिया है। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ प्रैक्टिस या रणनीति की नहीं, बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नए लुक और उनकी लग्जरी घड़ी की हो रही है।

जहां एक ओर हार्दिक का नया हेयर कलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वहीं उनकी कलाई पर बंधी एक बेहद खास और कीमती घड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान जो घड़ी पहनी, उसकी कीमत ने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक घड़ी का नाम: Richard Mille RM 27-04, अंतरराष्ट्रीय कीमत: 2,250,000 अमेरिकी डॉलर, भारतीय कीमत: लगभग ₹20 करोड़ रुपये। बता दें, एशिया कप 2025 की कुल इनामी राशि ₹2.6 करोड़ है, जबकि हार्दिक की यह घड़ी अकेले में ही उस रकम की 8 गुना कीमत रखती है।

Richard Mille RM27-04 को दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए डिजाइन किया गया था। यह घड़ी दुनिया में सिर्फ 50 यूनिट्स में ही बनी है, जिससे इसकी एक्सक्लूसिविटी और भी बढ़ जाती है। इसका कुल वजन (स्ट्रैप सहित) सिर्फ 30 ग्राम है, लेकिन यह 12,000 G-Force तक सहन कर सकती है — जो किसी भी कलाई घड़ी के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड है।

इस घड़ी की बनावट भी इसे बेहद खास बनाती है- इसमें 0.27 mm पतला स्टील केबल है। इस केबल को ग्रेड-5 टाइटेनियम बेजल में 38 बार बुना गया है। इससे बना 855 वर्ग मिलीमीटर का जालीदार ढांचा इसे अनोखा लुक देता है। घड़ी का मूवमेंट 5 पॉलिश्ड टाइटेनियम हुक्स पर टिका होता है। हुक्स पर 5N गोल्ड PVD कोटिंग की गई है, जो इसे एक रॉयल फिनिश देती है।

हार्दिक पांड्या इस बार अपने ब्लॉन्ड हेयर कलर और ट्रेंडी हेयरकट के साथ मैदान में उतरे हैं। उनके नए लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनके स्टाइल सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे “हार्दिक का सुपरस्टार लुक” तक कह डाला।

हार्दिक की 20 करोड़ की घड़ी की तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
किसी ने कहा — “भाई, एशिया कप तो इनकी घड़ी से सस्ता है!”
तो किसी ने लिखा — “ये खिलाड़ी हैं या किसी घड़ी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर?”