KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का सफर इस बार काफी अलग और चौंकाने वाला साबित हो रहा है। शो शुरू हुए पूरे दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का एविक्शन नहीं हुआ है। यह पहली बार है जब बिग बॉस के इतिहास में शुरुआती दो हफ्तों तक सभी सदस्य घर में टिके रहे हैं। वहीं, इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। हाल ही में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो का माहौल और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।
शहनाज गिल के भाई शहबाज की एंट्री
वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बतौर वाइल्ड कार्ड ‘बिग बॉस 19’ के घर में एंट्री की। उनकी एंट्री के बाद घरवालों के बीच हलचल बढ़ गई है। शहबाज अपनी मस्तीभरी और फ्रेंडली नेचर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हर कोई उनकी एंट्री से खुश नजर नहीं आया। शो में आते ही उन्होंने अभिषेक बजाज को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया और उनके साथ ज्यादा समय बिताते दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/reel/DOUILRDkrGo/
घर में बने तीन ग्रुप
इस वक्त घर में तीन ग्रुप्स साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। पहला ग्रुप तान्या, कुनिका और नीलम का है। दूसरा ग्रुप अमाल, जीशान, बसीर और नेहल का है। जबकि तीसरे ग्रुप में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। शहबाज भी तीसरे ग्रुप का हिस्सा बने नजर आ रहे हैं। इसी वजह से बसीर अली थोड़ा इनसिक्योर महसूस कर रहे हैं।
बसीर की टेंशन बढ़ी
बसीर को खटक रहा है कि शहबाज आते ही अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि शहबाज पहले से ही तय करके आए हैं कि उन्हें किस ग्रुप में रहना है। यही नहीं, बसीर ने शहबाज की पर्सनालिटी को लेकर भी कमेंट किए और आरोप लगाया कि वो बाहर की बातें घरवालों को बता रहे हैं।
हालात ऐसे हैं कि बसीर और उनका ग्रुप अब शहबाज को टारगेट करने की प्लानिंग में लग सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि शहबाज ने बसीर पर कोई राय नहीं दी थी, क्योंकि इस हफ्ते बसीर घर के कैप्टन हैं। यही वजह है कि दोनों के बीच अनबन और गहरी हो सकती है।