Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में होगा पहला एलिमिनेशन, इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

KNEWS DESK – लड़ाई और एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात ये है कि दो हफ्ते पूरे होने के बावजूद अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ है। वहीं, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अब घर में कुल 17 सदस्य मौजूद हैं। इस बीच इस हफ्ते के नॉमिनेशन प्रोसेस ने गेम को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है।

इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

फैन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक इस हफ्ते बेघर होने की रेस में चार कंटेस्टेंट्स का नाम शामिल है। इनमें सोशल मीडिया स्टार नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और मृदुल तिवारी नॉमिनेट हुए हैं। इन चारों के बीच अब दर्शकों के वोट्स पर ही टिके रहने की उम्मीद है।

https://x.com/BBossLivefeed/status/1964746019314528334

कैसा था नॉमिनेशन टास्क?

नॉमिनेशन टास्क को दिलचस्प बनाने के लिए घरवालों को दो-दो की जोड़ी में बांटा गया। हर जोड़ी में एक लड़का और एक लड़की रखी गई। टास्क के दौरान लड़के को स्कूटर पर बैठकर लगातार हॉर्न बजाना था, जबकि लड़की को घर के अंदर घंटी बजाते हुए 19 मिनट तक गिनती करनी थी। जो जोड़ी 19 मिनट गिनने के सबसे करीब पहुंची, वही सेफ हो गई। बाकी की जोड़ियां सीधे नॉमिनेट हो गईं। इस टास्क के दौरान बाकी घरवाले नॉमिनेशन कर रहे कंटेस्टेंट्स का ध्यान भटकाने में जुट गए, जिससे उनकी गिनती गलत हो जाए। आखिर में नगमा-अवेज और मृदुल-नतालिया की जोड़ियां हार गईं और नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हो गईं।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1964734044412784890

इस बार होगा पक्का एलिमिनेशन

गौरतलब है कि शो के पहले दो हफ्तों में किसी को भी घर से बाहर नहीं किया गया। पिछले वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट्स मिले थे, लेकिन उन्होंने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित कर लिया। अब इस हफ्ते के वीकेंड का वार में नॉमिनेट हुए चार सदस्यों—नगमा, अवेज, नतालिया और मृदुल—में से किसी एक का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।