डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ले में एक कलयुगी पिता ने इज्जत के नाम पर अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता थाने पहुंचा और खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गयूर नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी बेटी आरजू का रिश्ता देवबंद में तय किया था, लेकिन बेटी निकाह के लिए तैयार नहीं थी।
बेटी के प्रेम-प्रसंग का था शक
निकाह से बेटी के इंकार पर उसे शक था कि आरजू का किसी युवक से प्रेम संबंध है, इसी वजह से वह शादी से इंकार कर रही थी। इस नाराजगी में गयूर ने शनिवार को बेटी को उस समय मौत के घाट उतार दिया, जब वह चारपाई पर सो रही थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है।
आरोपी ने स्वयं थाने पहुंच किया आत्मसमर्पण
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने कहा कि खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर चौकी में एक पिता ने अपनी ही बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी स्वयं थाने आया और अपराध की जिम्मेदारी ली। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।