महुआ मोइत्रा के बयान से मतुआ समुदाय हुआ नाराज, पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

KNEWS DESK – तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। इस बार उन्होंने मतुआ समुदाय को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिससे समुदाय के लोगों में गुस्सा फैल गया है। मामला इतना बढ़ गया कि कृष्णानगर की सांसद के खिलाफ कल्याणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

भत्ता योजना पर उठाया सवाल

हाल ही में एक कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा शुरू की गई भत्ता योजनाओं का लाभ हर कोई उठाता है, लेकिन चुनाव आते ही मतुआ और एससी समुदाय के कई वोटर भाजपा को वोट देते हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “पूरा साल तृणमूल का और वोटिंग का समय भाजपा का… ये आंकड़े गलत हैं। हर एससी बूथ पर लक्ष्मी भंडार की राशि मिलती है, फिर भी 100 में से 85 वोट भाजपा को जाते हैं।”

लकड़ी की माला पर टिप्पणी से विवाद

महुआ ने अपनी बात रखते हुए मतुआ समाज की पारंपरिक लकड़ी की माला को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोग माला पहनकर भत्ता लेने आते हैं और फिर वोट कहीं और डालते हैं। इसी बयान को लेकर मतुआ समुदाय भड़क उठा और इसे उनकी आस्था पर चोट बताया।

नेताओं और समुदाय का विरोध

महुआ मोइत्रा की टिप्पणी के बाद कई नेताओं ने विरोध जताया। सुब्रत ठाकुर से लेकर तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर तक ने उनकी निंदा की और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। वहीं, अखिल भारतीय मतुआ संघ के अध्यक्ष अशोक बरुई ने कहा, “मतुआ समाज शांतिप्रिय और संतों का समाज है। हमारे गुरु हरिचंद और गुरुचंद ठाकुर ने शिक्षा और समाज सुधार के लिए आंदोलन किया। महुआ का बयान अपमानजनक है, इसलिए हमने शिकायत दर्ज कराई है।”

मतुआ समुदाय के एक वर्ग ने कल्याणी पुलिस स्टेशन पहुंचकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सांसद का बयान न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।