‘बिग बॉस 19’ के सेट पर टला बड़ा हादसा, गैस खुली छोड़ने से खतरे में पड़ी कंटेस्टेंट्स की जान

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शो की 24×7 लाइव फीड देखने वाले दर्शकों ने हाल ही में एक ऐसी घटना नोटिस की, जिसने सभी को डरा दिया। जानकारी के मुताबिक, घर के अंदर रात के समय किसी कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी थी। अगर वक्त रहते इस बात का पता नहीं चलता, तो पूरा सेट आग की चपेट में आ सकता था और कंटेस्टेंट्स की जान पर भी खतरा मंडरा सकता था।

कैप्टन बसीर अली भड़के

रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा कैप्टन बसीर अली को जैसे ही इस लापरवाही की जानकारी मिली, वे भड़क उठे। उन्होंने घरवालों को जमकर फटकार लगाई और साफ किया कि इस तरह की गलती दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसा होते-होते टल गया और सभी सुरक्षित हैं।

https://x.com/BBossLivefeed/status/1964636301678039478

पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाकये

यह पहली बार नहीं है जब ‘बिग बॉस’ के सेट पर इस तरह की लापरवाही हुई हो। सीजन 15 में भी कंटेस्टेंट्स की लापरवाही से किचन में आग लगने जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। शो की लंबी हिस्ट्री में कई बार छोटे-छोटे हादसे देखने को मिले हैं, लेकिन इस बार मामला और भी गंभीर हो सकता था।

फिलहाल, गैस खुली छोड़ने की जिम्मेदारी किस कंटेस्टेंट की है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। मेकर्स ने भी इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन इस घटना के बाद से घरवालों को और भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।