उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की होगी विजय: चौधरी जयंत सिंह

डिजिटल डेस्क- केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत तय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई सांसद एनडीए के संपर्क में हैं और मतदान के समय वे एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे। जयंत सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की प्रक्रिया पहले से चली आ रही है। जो लोग गांव से शहर चले जाते हैं, उनके नाम दोनों जगह दर्ज हो जाते हैं और वे पंचायत चुनाव तक में गांव जाकर वोट डालते हैं। यह चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा, विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है।”

जीएसटी सरलीकरण से किसानों को राहत

केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी के सरलीकरण को किसानों के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि अब ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को राहत मिलेगी। जयंत सिंह ने कहा कि किसान सरकार के हर फैसले पर नजर रखते हैं और सरकार भी उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गन्ना मूल्य बढ़ाने पर सफाई

पूर्व में मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार के प्रतिनिधि नहीं हैं। गन्ना मूल्य बढ़ाना राज्य सरकार का विषय है, लेकिन वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी “बंदिशें” किसानों के लिए नहीं हैं और नैतिक रूप से उनकी जिम्मेदारी है कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो।

शामली में खेल मैदान का उद्घाटन

चौधरी जयंत सिंह रविवार को शामली जिले के कनियांन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी राज्यसभा निधि से 25 लाख रुपये की लागत से बने खेल मैदान का उद्घाटन किया। इस मैदान में खिलाड़ियों के लिए तीन सेट तैयार किए गए हैं। उद्घाटन के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है।