KNEWS DESK- टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अब नौकरियों और करियर के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2026 के मध्य तक एक नया एआई-बेस्ड जॉब प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। यह प्लेटफॉर्म सीधे तौर पर LinkedIn जैसी कंपनियों को चुनौती देगा।

OpenAI की नई जॉब एप्लीकेशन कंपनियों और युवाओं के बीच सेतु का काम करेगी। सीईओ फिजी सिमो के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म एआई की मदद से कंपनियों की आवश्यकताओं और उम्मीदवारों की काबिलियत के बीच सही तालमेल बैठाएगा। यानी, कंपनियों को तुरंत उनकी जरूरत के अनुसार योग्य टैलेंट मिल सकेगा और युवाओं को भी सही अवसर पाने में आसानी होगी।
छोटे बिजनेस के लिए भी खास
यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ बड़ी कंपनियों बल्कि छोटे व्यवसायों के लिए भी फायदेमंद होगा। टेक्सस एसोसिएशन ऑफ बिजनेस पहले ही कह चुका है कि इस पोर्टल का उपयोग कर हजारों बिजनेसमैन ऐसे कर्मचारियों से जुड़ सकेंगे, जो उनके काम को आधुनिक बनाने में मदद करेंगे।
लिंक्डइन के सामने नई चुनौती
OpenAI का यह कदम लिंक्डइन के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। खास बात यह है कि लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन OpenAI के शुरुआती निवेशकों में से एक थे और मार्च 2023 तक इसके बोर्ड में भी शामिल थे। बाद में हितों के टकराव से बचने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
लॉन्च होगा ‘OpenAI Academy’ सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
OpenAI सिर्फ जॉब प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि ‘OpenAI Academy’ नामक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी शुरू कर रहा है। यह प्रोग्राम 2025 के अंत तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च होगा।
इसमें एआई के बेसिक इस्तेमाल से लेकर एडवांस्ड प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग OpenAI Academy से ट्रेनिंग ले चुके हैं। वॉलमार्ट इस प्रोग्राम का अहम पार्टनर है और इसे अपने लर्निंग और डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी जोड़ेगा। इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि छात्र सीधे ChatGPT के स्टडी मोड में ही सर्टिफिकेट की तैयारी कर सकेंगे। इससे सीखने की प्रक्रिया आसान और इंटरैक्टिव होगी।
क्या होगा फायदा?
युवाओं को बेहतर नौकरी के अवसर मिलेंगे। कंपनियों को योग्य एआई टैलेंट तक सीधी पहुंच होगी। छोटे बिजनेस भी अपने काम को आधुनिक बनाने के लिए सही कर्मचारी चुन पाएंगे। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम से एआई स्किल्स को तेजी से सीखा और लागू किया जा सकेगा।
OpenAI का यह कदम न सिर्फ करियर और नौकरियों की दिशा बदलने वाला साबित हो सकता है, बल्कि यह लिंक्डइन जैसे स्थापित प्लेटफॉर्म्स के लिए भी नई चुनौती खड़ी करेगा।