KNEWS DESK – टीवी के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की जोड़ी जहां लाखों फैन्स को पसंद आती है, वहीं कुछ लोग उन्हें धर्म के नाम पर ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में अली गोनी को गणपति दर्शन के दौरान इसी तरह की नफरत का सामना करना पड़ा।
गणपति दर्शन पर उठा विवाद
दरअसल, अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ अंकिता लोखंडे के घर गणपति दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान जैस्मिन और निया शर्मा पूरे जोश में “गणपति बप्पा मोरया” के नारे लगाती नजर आईं। लेकिन अली गोनी चुप रहे और उनके मुंह से ये नारे नहीं निकले। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और कई लोगों ने उन पर धर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
बढ़ते विवाद के बीच अली गोनी ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा मुद्दा बनेगा। जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। मेरे दिल में सबके लिए प्यार है और ये मैं दिखावे के लिए नहीं कह रहा। अगर मुझे एक्टिंग करनी होती तो मैं वहां भी दिखावा करता, लेकिन ऐसा कुछ मेरे दिमाग में ही नहीं था। शायद मैं अपने ख्यालों में खोया था।”
मां और जैस्मिन को भी किया गया ट्रोल
अली ने बताया कि सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनकी मां और जैस्मिन भसीन को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “ट्विटर अब बहुत गंदा हो चुका है। लोग परिवार को भी नहीं छोड़ते। मेरे बारे में बुरा कहने से मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरा दिल साफ है। लेकिन मां और जैस्मिन के बारे में घटिया बातें लिखना बेहद दुखद है।”
“मेरे धर्म में पूजा अलाउड नहीं है”
अली गोनी ने यह भी साफ किया कि उनके धर्म में पूजा करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, “हम नमाज पढ़ते हैं, दुआ करते हैं और कुरान में लिखा है कि हमें हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए। मैं पहली बार गणपति दर्शन के लिए गया था। मुझे समझ नहीं था कि वहां क्या करना चाहिए, इसलिए चुप रहा। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।”
ट्रोलिंग के बावजूद अली गोनी के फैन्स उनका समर्थन कर रहे हैं। उनका मानना है कि अली का इरादा गलत नहीं था और उन्हें धर्म के नाम पर निशाना बनाना उचित नहीं है।