दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, दुर्गा पूजा और रामलीला आयोजकों को मिलेगी मुफ्त बिजली और खास सुविधाएं

डिजिटल डेस्क- राजधानी दिल्ली में इस बार दुर्गा पूजा और रामलीला समितियों को सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सचिवालय में आयोजित विशेष बैठक के बाद ऐलान किया कि प्रत्येक आयोजन समिति को 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली मीटर लगाने के लिए आयोजकों को केवल 25 प्रतिशत सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी।

सुविधाओं का पूरा इंतजाम

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से सभी आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, फॉगिंग, पानी के टैंकर, स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस, शौचालय, फायर टेंडर, पार्किंग, सिक्योरिटी और ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके अलावा जिला स्तर पर डीएम कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे सभी आयोजकों को एक ही जगह से आवश्यक एनओसी मिल सके। बैठक में दिल्ली की रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बिजली मंत्री आशीष सूद, कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, डीडीए उपाध्यक्ष, एमसीडी कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विभिन्न जिलों के डीएम भी मौजूद रहे।

सीएम की अपील

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयोजकों से अपील की कि वे इन आयोजनों को न सिर्फ सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का माध्यम बनाएं, बल्कि विकसित दिल्ली के विजन को आगे बढ़ाने में भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी समितियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े से लोगों को जोड़ें। इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि आयोजन स्थल पर कम से कम एक दिन हेल्थ कैंप लगाएं और सरकार द्वारा तैयार प्रदर्शनी को भी शामिल करें।