डिजिटल डेस्क- कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर रविवार को एटा पहुंचे, जहां उन्होंने महाराजा लख्खी शाह बंजारा की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान राजभर ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कई बड़े बयान दिए। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के बाद सबसे पहले तो कांग्रेस ने वोट चोरी किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को हरवाया।
ABVP बयान पर सफाई
एबीवीपी छात्रों को ‘गुंडा’ कहने के अपने कथित बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। देश में कानून का राज है, कानून से ऊपर कोई नहीं है। जिसने भी कानून तोड़ा है, वे जेल गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कि सपा और कांग्रेस भाजपा की ‘बी टीम’ बन गई हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर एबीवीपी भाजपा का छात्र संगठन है और आज छात्र संगठन के साथ सपा व कांग्रेस खड़ी हैं, तो क्या यह भाजपा की टीम हुई या नहीं?
पूजा पाल और अखिलेश पर निशाना
सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि पूजा पाल ने योगी सरकार की जो तारीफ की, वह बिल्कुल सही है। उन्होंने सपा को महिला, दलित, पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी पार्टी बताया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा, “पावर में रहते हुए उन्होंने एक भी बंजारा को टिकट नहीं दिया। वे जहां-जहां जाते हैं, वहां भाजपा को जिताकर ही लौटते हैं—मध्य प्रदेश, दिल्ली और अब बिहार भी।” वहीं एबीवीपी छात्रों पर लाठीचार्ज से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए कहा किजब मैंने कुछ कहा ही नहीं तो किस बात की माफी और क्यों मांगी जाए।