डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले से बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। शनिवार को उन्होंने लगभग 325 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद राजपुर प्रखंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने अचानक पूर्व विधायक संतोष कुमार निराला को राजपुर विधानसभा सीट से जेडीयू-एनडीए का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
अचानक ऐलान से चौंके नेता, उत्साहित कार्यकर्ता
कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने संतोष निराला का हाथ पकड़कर जनता से अपील की “जिताइएगा ना, ये काम करने वाले हैं, यही करेंगे, आपके बीच आए हैं।” मुख्यमंत्री की इस घोषणा से वहां मौजूद नेता भले ही हैरान रह गए, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह की लहर दौड़ गई।
मजबूत सरकार बनाने में दें योगदान
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि संतोष निराला को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें, ताकि बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हो सके।
संतोष निराला ने जताया आभार
मुख्यमंत्री की घोषणा पर संतोष कुमार निराला ने खुशी जताई और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वे पहले भी कैबिनेट में रह चुके हैं और जनता की सेवा का अनुभव रखते हैं। निराला ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री के भरोसे और जनता के आशीर्वाद से वे चुनाव जीतकर फिर से जनता की सेवा करेंगे।