KNEWS DESK – भारतीय सिनेमा जगत से खुशखबरी सामने आई है। 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भारत का झंडा लहराया और फिल्म निर्देशक अनुपर्णा रॉय ने इतिहास रच दिया। अपनी डेब्यू फिल्म Songs of Forgotten के लिए उन्हें हॉरिजन्स कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
डेब्यू में ही बड़ा मुकाम
साल 2025 के वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अनुपर्णा रॉय को नॉमिनेशन मिला था और उन्होंने बाजी मारते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड उन्हें बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया। इस उपलब्धि का महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि यह पुरस्कार उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए ही जीता।
https://www.instagram.com/p/DORR3VCEmD-/?img_index=1
महिलाओं को समर्पित अवॉर्ड
अपनी विनिंग स्पीच में अनुपर्णा ने इसे महिलाओं को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उन सभी महिलाओं के लिए है जिन्हें समाज ने दबाया, अनदेखा किया और कमतर आंका। अनुपर्णा ने उम्मीद जताई कि उनकी जीत से और महिलाओं को सिनेमा और समाज में और बल मिलेगा।
भारत का गौरव
अनुपर्णा रॉय पहली भारतीय निर्देशक हैं, जिन्होंने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। भारत का नाम अब विश्व सिनेमा में और ऊँचा हुआ है। पिछले कुछ सालों में भारत ने ग्रैमी, ऑस्कर और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाई है। वेनिस फिल्म फेस्टिवल में यह सफलता भी भारतीय सिनेमा की बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
अनुपर्णा रॉय की यह जीत उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है और आने वाले समय में उन्हें और ज्यादा पहचान और सम्मान मिलने की उम्मीद है।