डिजिटल डेस्क- यूक्रेन की राजधानी कीव रविवार रात रूस के सबसे भीषण ड्रोन हमले से दहल उठी। रूस ने यूक्रेन पर 805 ड्रोन और डिकॉयज़ के साथ 13 मिसाइलें दागीं। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए, जबकि कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गईं। मृतकों में एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है, जिसे मलबे से निकाला गया।
युद्ध के बाद का सबसे बड़ा हमला
यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने पुष्टि की कि यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। वायु सेना ने दावा किया कि 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को मार गिराया गया, लेकिन सभी को रोकना संभव नहीं हो सका। इस दौरान यूक्रेन भर में 37 जगहों पर 9 मिसाइल हमले और 56 ड्रोन हमले हुए।
कीव में गिरी तबाही
कीव के मेयर विटालि क्लिट्स्को ने बताया कि स्वियातोशिन्स्की और डार्नित्स्की जिलों में ड्रोन मलबा गिरने से एक आवासीय इमारत और कई अपार्टमेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग की ऊंची लपटें और काले धुएं से इलाका भर गया। कई वाहन जलकर खाक हो गए। राहत-बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इस हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है। यूक्रेनी सरकार ने इसे नागरिकों पर लक्षित हिंसा और युद्ध अपराध करार देते हुए रूस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।