अवैध संबंध में पति की नृशंस हत्या: भांजे संग पत्नी ने 10 माह तक छुपाए राज़, शव से सड़ांध रोकने के लिए डाला था 12 किलो नमक

डिजिटल डेस्क- कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी महिला ने पहले परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध किया, फिर भांजे संग मिलकर पति का सिर साबड़ (लोहे के औज़ार) से कुचल डाला। हत्या के बाद शव को घर से 500 मीटर दूर बगीचे में दफन कर दिया और सड़ांध रोकने के लिए उस पर 12 किलो नमक डाल दिया। करीब 10 महीने तक परिवार को पिता की नौकरी पर जाने की झूठी कहानी सुनाकर बरगलाया जाता रहा। लेकिन जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने जांच तेज की, तब हत्याकांड का राज़ खुला। पुलिस ने आरोपी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

शिवबीर सिंह (मूल रूप से बांदा निवासी) गुजरात में नौकरी करते थे और कुछ साल पहले सचेंडी के लालूपुर गांव में आकर बस गए थे। यहां रहने के दौरान उनके भांजे अमित का अपनी मामी लक्ष्मी से प्रेम संबंध हो गया। ग्रामीणों को इस संबंध की भनक लगी तो पति-पत्नी में विवाद बढ़ने लगे। इसी बीच लक्ष्मी ने भांजे के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 1 नवंबर 2024 की रात लक्ष्मी ने परिवार को चाय में नशीली दवा पिलाई और पति को बेसुध करने के बाद भांजे अमित को बुलाया। दोनों ने मिलकर शिवबीर का सिर साबड़ से कुचल दिया। शव को गांव के ही हरिपाल-देवपाल के बगीचे में दफन कर दिया गया। बच्चों को बताया गया कि पिता अचानक नौकरी के लिए गुजरात चले गए।

बेटे की जिज्ञासा से टूटी साजिश

पिता के बारे में बार-बार पूछने पर भी संतोषजनक जवाब न मिलने से शिवबीर के बड़े बेटे आनंद ने बुआ कांति को बताया। संदेह गहराने पर 19 अगस्त 2025 को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को लक्ष्मी और अमित के अवैध संबंधों की जानकारी मिली। हिरासत में पूछताछ पर लक्ष्मी टूट गई और हत्या का राज़ उगल दिया।

10 महीने बाद मिला कंकाल

एसीपी शिखर ने बताया कि हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बगीचे में खुदाई कराई, जहां से शिवबीर के कंकाल के अवशेष, बनियान और गले का लॉकेट मिला। परिवार ने लॉकेट देखकर शव की शिनाख्त की। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है।