GST सुधारों से आम जनता को बड़ी राहत, मिडिल क्लास को सीधा लाभ”-केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हाल ही में शुरू किए गए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार आम लोगों के जीवन को आसान बनाएंगे और इससे सीधे तौर पर मिडिल क्लास को राहत मिलेगी।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री ने साफ किया कि इन सुधारों का किसी बाहरी कारक, खासकर अमेरिकी चुनावों या ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों पर काम लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हो चुका था।

मिडिल क्लास को बड़ी राहत

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा मिडिल क्लास के हितों को प्राथमिकता दी है। पहले आयकर स्लैब में 12 लाख रुपये तक की राहत दी गई थी और अब जीएसटी सुधारों के जरिए 140 करोड़ नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले टैक्स सिस्टम बेहद जटिल था। अब बड़े सुधार किए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और घर के उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम हुआ है। इसके चलते देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और करीब 20 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी।

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों को फायदा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी दर खत्म कर दी गई है और इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचेगा। अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती तो वित्त मंत्रालय की ओर से उस पर कार्रवाई की जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन 6 गुना बढ़ा है। कांग्रेस के पुराने दौर को पीछे छोड़ते हुए आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

दिवाली गिफ्ट बताया सुधारों को

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सुधार नागरिकों पर कर का बोझ कम करेंगे और उपभोग को बढ़ावा देंगे। जीएसटी परिषद द्वारा दरों में की गई कटौती को सरकार ने राष्ट्र के लिए दिवाली उपहार करार दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी और नागरिकों को रोजमर्रा के खर्चों में सीधी राहत महसूस होगी।