KNEWS DESK- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय डिग्री कॉलेज परीक्षा-2025 के तहत कुल 1253 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार 13 अक्टूबर 2025 तक कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
इस भर्ती का आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियां की जानी हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
योग्यता और आयु सीमा
- उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
- इसके साथ ही UGC/CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) पास होना जरूरी है।
- वैकल्पिक रूप से UGC विनियम 2009 या 2016 के अनुसार पीएचडी डिग्री भी मान्य होगी।
- आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
- उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : ₹125
- एससी/एसटी/पूर्व सैनिक : ₹65
- दिव्यांग अभ्यर्थी : ₹25
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड कर फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। परीक्षा OMR शीट पर आयोजित की जाएगी। फिलहाल लिखित परीक्षा की तारीख आयोग की ओर से जारी नहीं की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित योग्यता मानदंडों को जरूर जांच लें।